अमेरिका के टेक्सास में 4 को बनाया बंधक: वैज्ञानिक आफिया सिद्दीकी को रिहा करने की हुई मांग

अमेरिका के टेक्सास में 4 को बनाया बंधक: वैज्ञानिक आफिया सिद्दीकी को रिहा करने की हुई मांग

अमेरिका के टेक्सास में चार लोगो को बंधक बनाया गया है। बताया जा रहा है, यहूदियों के धार्मिक स्थल सिनेगॉग में बदमाशों ने बंधक बनाये लोगो में से एक को छोड़ दिया है।

बता दे कि बंधक बनाने वालो ने अमेरिका सेना के अधिकारी को मारने की कोशिश के आरोप में जेल में बंद पाकिस्तानी वैज्ञानिक आफिया सिद्दीकी को रिहा करने की मांग की है। 

बताया जा रहा है, बंधक बनाने वाले ने खुद को आफिया सिद्दीकी का भाई बताया है। वह मीडिया के सामने भी आये।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को इसकी विस्तार से जानकारी दी और बंधकों को छुड़ाने की कोशिश की जा रही है।

अमेरिका में सिक्योर कम्युनिटी नेटवर्क के अध्यक्ष हेरोल्ड गर्नस्बैकर ने कहा, बंधक सुरक्षित हैं। मण्डली बेथ इज़राइल को पुलिस ने घेर लिया और आसपास के लोगो को वहां से निकाल लिया है।

घटनास्थल पर एफबीआई वार्ताकार भी है और इलाके में स्वाट ट्रक पहुँच गए है। 

इस्लामी चरमपंथियों द्वारा हाल के वर्षो में अमेरिकी जगहो पर हमलो में कमी आई है।

हाल ही दिसंबर 2019 में अल-कायदा की यमन शाखा से जुड़े एक बंदूकधारी ने तीन लोगो की फ्लोरिडा के नेवल एयर स्टेशन पेंसाकोला में हत्या कर दी थी। 

हेमलता बिष्ट